Lucknow University: एलएलबी आनर्स की कक्षा में कम उपस्थिति पर छात्र नहीं दे सकेंगे परीक्षा, नोटिस जारी
विधि संकाय अध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने नोटिस जारी कर साफ कहा है कि 75 फीसद से कम उपस्थिलखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय में संचालित एलएलबी आनर्स चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों को कक्षा में कम उपस्थिति भारी पड़ सकती है।ति पर परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा।
विधि संकाय अध्यक्ष प्रो. सीपी सिंह ने बताया कि एलएलबी आनर्स चौथे, छठे और आठवें सेमेस्टर की कक्षाएं 21 मई से सुबह नौ बजे से शुरू होंगी। इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को पांच मई तक कक्षा में रहना अनिवार्य किया गया है। जिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इस अवधि में 75 फीसद से कम होगी, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। क्लास रिप्रेजेंटेटिव को भी निर्देश दिए गए हैं कि यह नोटिस तत्काल अपने ग्रुप पर शेयर करके विद्यार्थियों को अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि जो छात्र क्लास में नहीं आएंगे, उनके पिता या संरक्षक को उनकी अनुपस्थिति की सूचना मोबाइल पर दी जाएगी।
आंतरिक परीक्षाएं एक अप्रैल से : एलएलबी आनर्स चौथे, छठे, आठवें और 10वें सेमेस्टर की इंटरनल (आंतरिक) परीक्षाएं एक अप्रैल से नौ अप्रैल तक होंगी। सभी छात्र-छात्राओं को इंटरनल असेसमेंट में निर्धारित प्रोग्राम में ही अपना टेस्ट देना है। कोई भी इंटरनल टेस्ट दोबारा नहीं होगा। इसलिए इस परीक्षा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
रिमेडियल क्लास भी आज से शुरू : विधि संकाय की ओर से 21 मार्च से रिमेडियल और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की क्लास फिर से शुरू हो जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं ने इसे ज्वाइन किया था। वह पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सोमवार से इसमें शामिल हो सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें