UPTET Result 2021 Date: यूपीटीईटी रिजल्ट के लिए अभी कुछ और इंतजार, जानें- कब जारी होगा परिणाम
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने तैयार कर लिया है। रिजल्ट के लिए कुछ दिनों का इंतजार और करना पड़ सकता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम अब 25 मार्च के बाद ही जारी हो सकेगा। यूपी में नई सरकार नहीं बनने के कारण प्रक्रिया ठप है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। इसके बाद नया मंत्रिमंडल बनेगा। इसके बाद ही पीएनपी रिजल्ट जारी कर सकेगा। रिजल्ट जारी होने पर परीक्षार्थी updeled.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में चुनाव आदर्श आचार संहिता को ध्यान रखते हुए यूपीटीईटी के परिणाम पर 10 मार्च तक रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। रिजल्ट के इंतजार के बीच अभ्यर्थी योगी सरकार से नतीजे जल्दी जारी करने की गुहार लगा रहे हैं। अभ्यर्थी ट्विटर पर सीएम योगी को टैग कर कह रहे हैं कि चुनाव परिणाम आ गए, यूपीटीईटी रिजल्ट कब आएगा। अब संभावना जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण के बाद ही परिणाम जारी होंगे।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पीएनपी ने 23 जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित कराई थी। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 18,22,112 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पहले यह परीक्षा 28 नवंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन पर्चा लीक हो जाने के कारण इसे रद कर दिया गया था।
नया परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने के समय चुनाव आचार संहिता लागू नहीं थी। बाद में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने परीक्षा आयोजित कराने के बाद उत्तरमाला जारी की।
इस पर अभ्यर्थियों की ओर से आई 98 आपत्तियों का निस्तारण कराकर परीक्षा परिणाम तैयार कराया। परिणाम घोषित करने के पीएनपी सचिव के प्रस्ताव पर शासन ने अनुमति नहीं दी। ऐसे में संशोधित उत्तरमाला भी जारी नहीं की गई। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि शासन की अनुमति के बाद परिणाम किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें