Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 17 मार्च 2022

RSMSSB APRO Exam Date 2022: जारी हुई असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख



 RSMSSB APRO Exam Date 2022: जारी हुई असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख

RSMSSB APRO Exam Date 2022: राजस्थान अधीनस्थ सेवा मंत्रिस्तरीय बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।  जो उम्मीदवार RSMSSB APRO परीक्षा 2022 में उपस्थित हुए थे, वे RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rmsssbb.rajasthan.gov.in  से परीक्षा नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।

नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24 अप्रैल 2022 को असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (APRO) के लिए परीक्षा तिथि निर्धारित की है। परीक्षा 2 घंटे की होगी जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। उसी के लिए एडमिट कार्ड नियत समय में अपलोड किए जाएंगे।उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

RSMSSB APO Exam Date Notice: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन rmsssbb.rajasthan.gov.in. पर जाएं।

स्टेप 2-  'Latest News' लिंक पर क्लिक  करें।

स्टेप 3-  'APRO 2021: Important Notification Regarding Exam Schedule' लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- अब PDF फाइल दिखने लगेगी।

स्टेप 5- आप परीक्षा की तारीख देक सकेंगे।

RSMSSB APO: जानें- परीक्षा का पैटर्न

इस भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न में वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) और साक्षात्कार शामिल होंगे। परीक्षा का स्तर पेपर- II (भाषा के पेपर) के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्तर का होगा।

विषय लॉ में 150 प्रश्न, 150 अंकों के पूछे जाएंगे। ये परीक्षा 3 घंटे की होगी।

विषय लैग्वेंज (जनरल, हिंदी, इग्लिश) में 50 प्रश्न, 25 अंकों के पूछे जाएंगे। ये परीक्षा दो घंटों की होगी।

RSMSSB APO: जानें- सिलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू  के इर्द-गिर्द घूमती है। जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें एक  इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 25 अंकों का होगा।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें