UGC अध्यक्ष ने कहा, CUET साल में दो बार कराने पर विचार करेगा NTA , 11वीं कक्षा से नहीं आएगा कोई प्रश्न
CUET : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) प्रमुख जगदीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) 2023 से साल में दो बार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) आयोजित करने पर विचार करेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड के छात्रों को सीयूईटी से नुकसान नहीं होगा। यह प्रवेश परीक्षा सभी छात्रों को समान अवसर देगी।
यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि सीयूईटी पूरी तरह से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा। यूजीसी प्रमुख ने कहा कि शीर्ष निजी विश्वविद्यालयों की स्नातक पाठ्यक्रमों में छात्रों के प्रवेश के लिए सीयूईटी का उपयोग करने में दिलचस्पी है। ऐसा भी नहीं है कि इस प्रवेश परीक्षा से बोर्ड परीक्षा बिल्कुल निरर्थक हो जाएगी। इससे कोचिंग कल्चर को बढ़ावा नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि इस वर्ष से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कोर्सेज में कटऑफ की बजाय सीयूईटी नाम की प्रवेश परीक्षा से दाखिला होगा। सीयूईटी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिहाज से अनिवार्य कर दी गई है। सीयूईटी के आवेदन करने की शुरुआत 2 अप्रैल से होगी, जबकि आवेदन की अंतिम मारीख 30 अप्रैल होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें