UPPSC ACF/RFO Exam: यूपीपीएससी ने एसीएफ आरएफआो मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए
UPPSC ACF/RFO Exam: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी एसीएफ/आरएफओ मुख्य परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीपीएससी की असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट/रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की यह परीक्षा 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।
जो भी अभ्यर्थी यूपीपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें यूपीपीएससी के एडमिट कार्ड:
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाइए।
- अब होम पेज पर दिख रहे लिंक 'UPPSC ACF/RFO Mains Admit Card 2021' पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा जिसमें लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
- अभ्यर्थियों को सलाह है कि एडमिट कार्ड को प्रिंट कराकर उसकी हार्ड कॉपी भी अपने पास रखें जिससे कि आगे काम आ सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें