UP पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं 2 अप्रैल तक, 30 मई को आएगा रिजल्ट
पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं दो अप्रैल तक चलेंगी। इसमें 497 संस्थाओं के कुल 189473 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रदेश के 259 परीक्षा केन्द्रों में 129 राजकीय, 18 सहायताप्राप्त व 112 निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र इसमें शामिल हैं। 17 अप्रैल से 25 मई के बीच मूल्यांकन किया जाएगा और परीक्षाफल यू-राईज पोर्टल के माध्यम से 30 मई को घोषित किया जाएगा।
प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति हर निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय / अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी स्थायी पर्यवेक्षक बनेंगे। नकल विहीन परीक्षा के लिए जोनवार व मण्डलवार सचल दल, पर्यवेक्षकों और विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा हर परीक्षा केन्द्र पर पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल / सामूहिक नकल की शिकायत प्राप्त होती है और इसकी पुष्टि होती है तो ऐसे में संबंधित परीक्षा केन्द्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों को डिजिटल माध्यम से भेजा जा रहा है।लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 26 राजकीय/अनुदानित संस्थाओं को मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें