Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 22 मार्च 2022

UP Board 2022: दो दिन बाद से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, एग्जाम हॉल में जाने से पहले छात्र ध्यान रखें ये बातें



 UP Board 2022: दो दिन बाद से शुरू होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, एग्जाम हॉल में जाने से पहले छात्र ध्यान रखें ये बातें

UP Board 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा  का आयोजन 24 मार्च 2022 से किया जाएगा।  यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने पहले ही बता दिया है कि हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में पूरी की जाएंगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस साल 15  दिनों में पूरी की जाएंगी। जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वह  परीक्षा में शामिल होने से पहले  कुछ बात का खास ध्यान रखना होगा।

सबसे पहले आपको बता दें, राज्य भर में परीक्षा के लिए कुल 8,873 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यूपी बोर्ड ने महामारी के कारण 2021 हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी।सूत्रों के अनुसार 8373 परीक्षा केंद्रों पर लगभग एक लाख कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 250 या इससे कम परीक्षार्थियों पर एक, 251 से 500 तक दो, 501 से 750 तक तीन और 750 से अधिक परीक्षार्थी होने पर चार कक्ष निरीक्षकों को लगाया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट  सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए छात्रो को कोरोना संबंधित सभी नियम का पालन करना होगा। वह मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं और  सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना होगा।नकल रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। छात्र अपने साथ किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिकल सामान नहीं ला सकते।

इस साल  छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए 10वीं-12वीं अंग्रेजी और इंटर कॉमर्स में नए और पुराने पैटर्न पर अलग-अलग पेपर बनाया गया है।छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं।छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी तरह से नकल करने की कोशिश न करें, यदि कोई भी छात्र ऐसा करता हो पकड़ा जाता है तो उस पर कार्रवाई हो सकती है और परीक्षा भी रद्द की जा सकती है।

प्रश्नपत्रों और प्रवेश्पत्रों का हुआ वितरण

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जुबिली इंटर कॉलेज को कंट्रोल रुम बनाया गया है। जहां से सोमवार को प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने खुद मौके पर जाकर प्रश्नपत्रों के बंडलों जानकारी ली। वहीं दूसरी तरफ से स्कूलों से छात्रों को प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। इसके लिए शहर से देहात तक के स्कूलों पर प्रवेश पत्र लेने वाले छात्रों की भारी भीड़ देखी गई।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें