Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 21 मार्च 2022

UP Board Exam 2022 : 10वीं 12वीं परीक्षा को लेकर आज यह अहम काम करेगा यूपी बोर्ड



 UP Board Exam 2022 : 10वीं 12वीं परीक्षा को लेकर आज यह अहम काम करेगा यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में केंद्रों के ऑनलाइन निगरानी का पूर्वाभ्यास आज किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि जिले में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर विद्युत आपूर्ति और नेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हुए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को परीक्षा केंद्रों और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ लें। ताकि सोमवार को दो बजे पूर्वाभ्यास में अव्यवस्था या कठिनाई उत्पन्न न हो। मुख्य सचिव मंगलवार को परीक्षा केंद्रों का राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निरीक्षण करेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर 

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं को अगर कोई दिक्कत है तो वह अपनी समस्याओं के हल के लिए 18001805310 और 18001805312 नंबर पर सुबह आठ से रात आठ बजे तक कॉल कर सकते हैं। 

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 टाइम-टेबल

हिन्दी - 24 मार्च 2022

गृह विज्ञान - 26 मार्च 2022

पेंटिंग आर्ट कंप्यूटर - 28 मार्च 2022

संस्कृत - 29 मार्च

वाणिज्य , सिलाई - 30 मार्च 2022

कृषि, मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिग, आईटी, आईटीईएस हेल्थ केयर - 31 मार्च

विज्ञान - 4 अप्रैल 2022

अंग्रेजी - 6 अप्रैल

सामाजिक विज्ञान - 9 अप्रैल 2022

गणित - 12 अप्रैल 2022

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 टाइम-टेबल

24 मार्च 2022 - 

शाम 2:00 से 05:15 - हिन्दी, सामान्य हिन्दी 

25 मार्च 

शुक्रवार प्रात: 8:00 से 11:15 संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्य कला

शाम 2:00 से 05:15 सामान्य आधारित विषय-(व्यासायिक वर्ग के लिए) कृषि शस्य विज्ञान

(एग्रोनामी)- प्रथम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए)

कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनामी)- षष्ट्म प्रश्न पत्र - (कृषि भाग-2 के लिए)

26 मार्च 2022 शनिवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 उर्दू, गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, आसामी, उडिया, कन्नड, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली

शाम 2:00 से 05:15 लेखाशास्त्र-नया पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए) बहीखाता तथा लेखाशास्त्र-पुराना पाठक्रम - (वाणिज्य वर्ग के लिए)

28 मार्च 2022 सोमवार 

प्रात: 8:00 से 11:15-  भूगोल

शाम 2:00 से 05:15 - व्यवसाय अध्ययन- नया पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए), व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार पुराना पाठक्रम-(वाणिज्य वर्ग के लिए) गृह विज्ञान

29 मार्च मंगलवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 चित्रकला (आलेखन), चित्रकला (प्रावैधिक), रंजनकला

शाम 2:00 से 05:15 अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल -पुराना पाठॺक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)

30 मार्च 2022 बुधवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 पालि, अरबी, फारसी

शाम 2:00 से 05:15 अंग्रेजी - नया पाठ्यक्रम, अंग्रेजी - पुराना पाठ्यक्रम

31 मार्च 2022 गुरुवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी, पुराना पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 इतिहास

01 अप्रैल 2022 शुक्रवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 औद्योगिक संगठन पुराना पाठक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 शस्य विज्ञान (व्यावसायिक), मानव विज्ञान कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1 के लिए), कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान -नवम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2 के लिए)

04 अप्रैल 2022 सोमवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र

शाम 2:00 से 05:15 जीव विज्ञान, गणित

06 अप्रैल 2022 बुधवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- प्रथम प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)शाम 2:00 से 05:15 कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान-द्वितीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग -1 के लिए)

कृषि अर्थशास्त्र-सप्तम प्रश्न पत्र (कृषि भाग -2 के लिए)

07 अप्रैल 2022 गुरुवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 बीमा सिद्धान्त एवं व्यवहार पुराना पाठक्रम -(वाणिज्य वर्ग के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान

08 अप्रैल 2022 शुक्रवार

प्रात: 8:00 से 11:15 - फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- द्वितीय प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 - अधिकोषण तत्व पुराना पाठॺक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए) कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग -1 के लिए)

कृषि जन्तु विज्ञान-अष्ट्म प्रश्न पत्र (कृषि भाग -2 के लिए)

09 अप्रैल 2022 शनिवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 काष्ठ शिल्प, ग्रन्थ शिल्प, सिलाई शिल्प, फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रौद्योगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- तृतीय प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 संस्कृत

कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी -पंचम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिए)

कृषि रसायन विज्ञान-दशम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2 के लिए)

11 अप्रैल 2022 सोमवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/ आईटीईएस हेल्थ केयर- चतुर्थ प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)

शाम 2:00 से 05:15 रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र

12 अप्रैल 2022 मंगलवार 

प्रात: 8:00 से 11:15 फल एवं खाद्य संरक्षण, पाक शास्त्र (कुकरी), परिधान रचना एवं सज्जा, धुलाई तथा रंगाई बेंकिग तथा कन्फेक्शनरी, टेक्सटाइल डिजाइन, बुनाई तकनीक, नर्सरी शिक्षण का प्रशिक्षण एवं शिशु प्रबन्ध, पुस्तकालय विज्ञान, बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्मिक (मेडिकल लेबोरेटरी तकनीक सहित), रंगीन फोटोग्राफी, रेडियो एवं रंगीन टेलीविजन, आटोमोबाइल्स, मधुमक्खी पालन, डेरी प्रोद्यौगिकी, रेशम कीट पालन, बीजोत्पादन प्रोद्यौगिकी, फसल सुरक्षा सेवा, पौधशाला, एकाउन्टेन्सी एवं अंकेक्षण, बैंकिग, आशुलिपि एवं टंकण, विपणन तथा विक्रय कला, सचिवीय पद्घति, सहकारिता, टंकण हिन्दी एवं अंग्रेजी, मुद्रण, कुलाल विज्ञान, कृत्रिम अंग एवं अवयव तकनीक इम्ब्राइडरी, हैण्ड ब्लाक प्रिंटिग एवं वेजिटेबुल ड्राइंग, धातु शिल्प (मेटेल क्राफ्ट), कम्प्यूटर तकनीक एवं मेन्टेनेन्स, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव, खुदरा व्यापार सुरक्षा, मोबाइल रिपेयरिंग पर्यटन एवं आतिथ्य, आईटी/आईटीईएस हेल्थ केयर- पंचम प्रश्न पत्र (केवल व्यासायिक शिक्षा वर्ग आई के लिए)शाम 2:00 से 05:15 नागरिक शास्त्र


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें