UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा की आनलाइन निगरानी, एक स्क्रीन पर दिखेंगे 50 स्कूल
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। शासन के निर्देश के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा का लक्ष्य है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्हें परखने के लिए बुधवार को डीएम संजय कुमार खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार जीआइसी में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम को भी देखा।
डीएम ने कहा, कंट्रोल रूप में तीन बड़े स्क्रीन और लगाएं
यहां केंद्रों की निगरानी के लिए मानीटर स्क्रीन लगाए गए हैं जिन पर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखेगी। 20 सेंटरों का एक क्लस्टर बनाया गया है। उनकी निगरानी के लिए पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं। निरीक्षण में सभी परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाए गए। दोनों अधिकारियों ने बीबीएस इंटर कालेज शिवकुटी, राम चरन इंटर कालेज लेड़ियारी, राजकीय इंटर कालेज प्रयागराज सहित अन्य केंद्रों की गतिविधियों को सीसीटीवी के माध्यम से देखा। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में तीन बड़े स्क्रीन और लगाने के लिए निर्देशित किया।
डीएम ने कहा कि इस व्यवस्था से 50 विद्यालयों की मानिटरिंग एक साथ हो सकेगी। जिलाधिकारी ने प्रश्नपत्रों के रख रखाव व उनके सुरक्षा इंतजाम भी जांचे। स्ट्रांग रूम तथा मुख्य संकलन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को बरामदे में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। डीआइओएस कार्यालय की साफ सफाई व्यवस्था पर डीएम ने असंतोष जताया। इस दौरान डीआइओएस आरएन विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
परीक्षार्थी यहां मांग सकते हैं सहायता
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हेल्प डेस्क बनाई गई है। इनके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी हुआ है। परीक्षार्थी अपनी परेशानियां ईमेल, फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, फैक्स आदि के जरिए साझा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें upboardexam2022 @ gmail.com ईमेल करना होगा। फेसबुक एकाउंट के माध्यम से बात रखना चाहते हैं तो उन्हें upboardexam2022 @ gmail.com पर संपर्क करना होगा। बोर्ड ने वाट्सएप नंबर 8840850347, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805310, 18001805312 जारी किया है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 18001806607, 18001806608 जारी किया गया है। फैक्स नंबर 05222237607 है। परीक्षार्थियों के लिए ट्विटर एकाउंट @ upboardexam22 भी बनाया गया है, इस पर परीक्षार्थी अपनी बात रख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें