UP Board Exam 2022: परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क भी, जानिए टोल फ्री औऱ वाट्स एप नंबर
यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों की मदद के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हेल्प डेस्क बनाई गई है। इनके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी हुआ है। परीक्षार्थी अपनी परेशानियां ईमेल, फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, फैक्स आदि के जरिए साझा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें upboardexam2022@gmail.com पर ईमेल करना होगा।
फेसबुक एकाउंट से बात रखना है तो करना होगा यह काम
फेसबुक एकाउंट के माध्यम से बात रखना चाहते हैं तो उन्हें upboardexam2022@gmail.com पर संपर्क करना होगा। यूपी बोर्ड ने वाट्सएप नंबर 8840850347, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001805310, 18001805312 जारी किया है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की तरफ से भी टोल फ्री नंबर 18001806607, 18001806608 जारी किया गया है। फैक्स नंबर 05222237607 है। परीक्षार्थियों के लिए ट्विटर एकाउंट @upboardexam22 भी बनाया गया है, इस पर परीक्षार्थी अपनी बात रख सकते हैं।
परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम किया गया जारी
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बीच परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कक्षा एक के विद्यार्थियों की परीक्षा मौखिक होगी। आगे की कक्षाओं के विद्यार्थियों को मौखिक और लिखित दोनों परीक्षाएं देनी होंगी। परीक्षा की शुरुआत 22 मार्च से होगी। 26 मार्च तक पेपर चलेंगे। 28 से तीस मार्च तक कापियों का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम तैयार करना होगा। 31 मार्च को सभी विद्यालयों में एक साथ परीक्षाफल वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा का रजिस्टर स्थाई अभिलेख के रूप में रखना होगा। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें