UP Board Exam 2022: केन्द्र व्यवस्थापक एक तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट आधा घण्टा पहले पहुंचेंगे परीक्षा केन्द्र
यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। नकलविहीन के नाम पर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे उतार कर परीक्षा देने को नहीं कहा जाएगा। स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा के दौरान क्या करना है, क्या नहीं, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने आदेश जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं।
तीनों को ही मीडिया ब्रीफिंग व प्रेस से बात करने की मनाही है। वहीं सीसीटीवी के सामने सील्ड पैकेट खुलवाना, उत्तर पुस्तिकाओं को सील करना, डबल लॉकर तक पुलिस एस्कार्ट में पहुंचाने के भी आदेश हैं। बालिकाओं की तलाशी पुरुष नहीं लेंगे। प्रश्नपत्र खोलने से पहले तारीख और पाली सुनिश्चित की जाएगी, इसके बाद ही प्रश्नपत्र खोले जाएंगे।
प्रश्नपत्रों के आउटर कवर को सीसीटीवी के समक्ष खोला जाएगा लेकिन इनर कवर को सीसीटीवी के समक्ष न खोला जाए कि प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग हो जाए। विषय से संबंधित शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। सीसीटीवी व वायस रिकार्डर की जांच मुख्यालय स्तर से की जा चुकी है। मंगलवार को शाम को हर परीक्षा कक्ष में एक शिक्षक की मौजूदगी के साथ वॉयस रिकार्डर और सीसीटीवी की चेकिंग की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें