UPCATET Exam 2022: बांदा कृषि विश्वविद्यालय कराएगा यूपीकैटेट, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
UPCATET Exam 2022: प्रदेश के चारों कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश कंबाइंड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (यूपीकैटेट) इस बार बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कराएगा। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एसके सिंह ने बताया कि बांदा के साथ आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या, सीएसए विश्वविद्यालय कानपुर और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ में विभिन्न स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा चारों विश्वविद्यालय चक्रिय क्रम में कराते हैं। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (UPCATET) के आयोजन की जिम्मेदारी बांदा विश्वविद्यालय को दी गई है। स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 16 जून व परास्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 17 जून को परीक्षा होगी।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन:
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। अभ्यर्थी www.upcatetexam.org, www.buat.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 30 अप्रैल तक किए जा सकते हैं। परीक्षा अर्हता, शुल्क, सीटें एवं अन्य विवरण वेबसाइट www.upcatetexam.org पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देख सकता है।
चारों में कहीं भी ले सकते प्रवेश:
कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया,वर्तमान में बीएससी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्टी, फूड टेक्नोलॉजी, बीटेक इन बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी जैसे पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों की रुचि बढ़ रही है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चारों कृषि विश्वविद्यालय में संचालित इन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें