प्राणि विज्ञान व उद्यानिकी को मिले 103 सहायक आचार्य
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड महाविद्यालयों के लिए प्राणि विज्ञान और उद्यानिकी विषय में सहायक आचार्य पद का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इसमें कुल 103 पदों पर चयन किया गया है। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय जरूरी अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए थे, उनका चयन औपबंधिक रूप से किया गया है।
ऐसे अभ्यर्थियों को 20 मई तक आवश्यक अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों विषयों का चयन परिणाम आयोग के पोर्टल पर व वेबसाइट पर अपलोड है। यह भर्ती विज्ञापन संख्या-50 के तहत की गई है। सहायक आचार्य प्राणि विज्ञान विषय के 96 पदों के लिए 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार के लिए 323 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 302 अभ्यर्थी शामिल हुए।
इसी तरह सहायक आचार्य उद्यानिकी विषय में सात पदों के लिए साक्षात्कार 29 अप्रैल को संपन्न हुआ। 22 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया। सचिव ने कहा है कि औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 20 मई तक पत्रजात उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनका चयन स्वत: निरस्त हो जाएगा। उनके अभ्यर्थन पर आयोग कोई विचार नहीं करेगा।
प्राणि विज्ञान के टाप-10 व्याख्याता 1. अचिंत वर्मा 2. निधि सिंह 3. विष्णु शर्मा 4. विनोद कुमार पाण्डेय 5. प्रेम सागर 6. मुग्धा कुमारी पाण्डेय 7. सतीश प्रताप सिंह 8. कुमकुम गौतम 9. अपर्णा शुक्ला 10. दीप्ति सिंह उद्यानिकी में चयनित व्याख्याता 1. अभय विक्रम सिंह 2. अजना खोलिया 3. तेजराज सिंह हाडा 4. ज्योति सिंह 5. अमित विसेन 6. रंजीत कुमार 7. पूर्णिमा गौतम
मूल विज्ञापन से इतर कालेज बाहर, दो नए जुड़े उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों से त्रुटिवश विज्ञापन के अतिरिक्तकतिपय महाविद्यालयों की वरीयता मांगी थी। इसमें सहायक आचार्य हिंदी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, बीएड एवं वाणिज्य विषयों के अभ्यर्थी शामिल थे। इसके अलावा हिंदी व वाणिज्य विषय में पूर्व में विज्ञापित एक-एक महाविद्यालय की वरीयता रह गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें