1.10 लाख विद्यार्थियों को अभी करना होगा लैपटॉप और मोबाइल का इंतजार
जिले में एक लाख 10 हजार छात्र-छात्राओं को लैपटॉप तथा मोबाइल के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। पहले चरण में 26 अप्रैल तक सिर्फ 52 हजार विद्यार्थियों को ही मोबाइल एवं लैपटॉप वितरित हो पाएंगे। यह लाभार्थी अलग-अलग पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के विद्यार्थी हैं। मुश्किल यह कि पहली सूची में शामिल अन्य पात्र विद्यार्थियाें को कब तक मोबाइल मिल पाएगा इस बाबत कोई निर्देश भी जारी नहीं हुआ है।
प्रदेश सरकार की ओर से डिजी शक्ति अभियान के तहत स्नातक के विद्यार्थियों को लैपटॉप या मोबाइल वितरण की घोषणा की गई है। पहली सूची में यहां के एक लाख 62 हजार विद्यार्थियों को इसके लिए पात्र पाया गया था। प्रदेश सरकार की ओर से पिछले कार्यकाल में की गई इस घोषणा के अंतर्गत अब तक सिर्फ करीब 24 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप या मोबाइल वितरित किए गए हैं।
52 हजार हजार छात्रों के लिए आ चुके हैं स्मार्ट फोन
अफसरों के अनुसार पहले चरण में विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के विद्यार्थियों को लैपटॉप और मोबाइल वितरित किए जाने हैं। इसके तहत 52 हजार विद्यार्थियों के लिए मोबाइल तथा लैपटॉप आ चुके हैं। नोडल अधिकारी एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह ने बताया कि 24 हजार मोबाइल एवं लैपटॉप पहले ही वितरित किए जा चुके हैं।
इसके बाद आचार संहिता लागू हो गई थी। अब एमएलसी चुनाव के बाद आचार संहिता हट गई है। इसी क्रम में 23, 25 और 26 अप्रैल को शेष 28 हजार मोबाइल एवं लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। वितरण शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर होगा। उन्होंने बताया कि शेष 1.10 लाख विद्यार्थियों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है। शासन के निर्देश के क्रम में इनका वितरण किया जाएगा।
इविवि के विद्यार्थी हैं अब तक वंचित
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों के विद्यार्थी प्रदेश सरकार की लैपटॉप एवं मोबाइल वितरण योजना से अब तक वंचित हैं। मुश्किल यह जल्द उन्हें इस योजना का लाभ मिलता भी नहीं दिख रहा। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की सूची अभी तक पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाई है। जबकि, चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही पोर्टल पर इंट्री बंद कर दी गई है।
चूंकि, पहली सूची में शामिल प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को अभी लैपटॉप एवं मोबाइल वितरित किए जाने हैं। अफसरों का कहना है कि पहली सूची के विद्यार्थियों को मोबाइल यालैपटॉप देने के बाद ही पोर्टल खोलने और नए विद्यार्थियों की सूची मांगी जानी है। ऐसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों के विद्यार्थियों को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा।
हालांकि, एडीएम नागरिक आपूर्ति जेपी सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन से इस सिलसिले में वार्ता हुई है। पात्र छात्र-छात्राओं की सूची भेजने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। पीआरओ डॉ.जया कपूर का कहना है कि डिजी शक्ति अभियान के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी टैबलेट एवं मोबाइल फोन मिलेंगे। इसके लिए जो डाटा जिला प्रशासन ने मांगा था, उसे उपलब्ध करा दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें