सीएम योगी का आदेश, NEET से हों GNM और BSc Nursing कोर्स में एडमिशन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं कि जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी (जीएनएम) और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिए हों। उन्होंने योग्यता और कौशल विकास में सुधार के लिए हर राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्किल लैब की स्थापना करने के निर्देश दिए। साथ ही पैरामेडिकल के कौशल विकास के लिए 5 नए कोर्सेज ओटी टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन और MRI टेक्नीशियन को जोड़ने की कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। कोविड काल में इसका महत्व सभी समझ भी चुके हैं। निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अगले छह माह में प्रदेश में 10,000 पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की कार्यवाही की जाए। नियुक्ति प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से पूर्ण शुचिता के साथ कराई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समक्ष स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़े विभागों के प्रजेंटेशन दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 'एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज का हमारा संकल्प पूरी प्रतिबद्धता से जारी है। आज केवल 14 जिले ऐसे हैं, जहां मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य शुरू होना है। यह कार्य शीर्ष प्राथमकिता के साथ पूरा कराया जाए।'सीएम योगी ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग सीटें बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग को एक प्रेरक पेश के तौर पर प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने अगले छह माह में तीन पैरामेडिकल स्कूल और 24 स्किल लैब की स्थापना के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें