शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता प्राप्त चल रहे 13 प्राइवेट स्कूल को दिया नोटिस, जल्द होंगे बंद, देखें-नाम
बिना मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालय बंद कराए जाएंगे। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत डोर टू डोर हाउसहोल्ड सर्वे सर्वे कर आउट ऑफ स्कूल और ड्रॉपआउट बच्चों का चिन्हांकन किया गया और उन्हें अपने परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद ने चिन्हित किए गए 13 विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने हेतु नोटिस जारी किया। श्री रामधारी दीक्षित सरस्वती विद्या मंदिर नौतन हथियागढ़ ,आदर्श पाठशाला हाई स्कूल नौतन हथियागढ़, गोस्वामी चंद्रिका दास इंटर कॉलेज बेलवा बाजार ,एचपी एकेडमी पड़ौली बाजार, महादेवा सेंट्रल एकेडमी पडौली बाजार, डीपीएस पब्लिक स्कूल सोनिया मुंडेरा, सरस्वती ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, सी डी एस एकेडमी हरैया बसंतपुर, डी एन पब्लिक स्कूल देवरिया नकछेद, एसके एकेडमी भटनी दादन को नोटिस जारी किया गया तथा तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही देसही देवरिया विकासखंड में हड़कंप मच गया। महेंद्र प्रसाद ने बताया कि कोई भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित नहीं होने दिया जाएगा और वहां अध्ययनरत बच्चों का नामांकन पास के परिषदीय विद्यालयों या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें