प्रदेश के 20 आईटीआई में 12 न्यू एज कोर्स शुरू होगा
प्रदेश के 20 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में 12 न्यू एज कोर्स शुरू किए जाएंगे। संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों को इससे संबधित सभी व्यवस्थाएं कराने की जिम्मेदारी दी गई है। न्यू एज कोर्स में ड्रोन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके लिए नौ आईटीआई चिह्नित किए गए हैं। भविष्य में ड्रोन प्रशिक्षण के लिए और 25 आईटीआई तैयार किए जाएंगे।
जानकारी व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को न्यू ऐज कोर्स से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिसमें यह विवरण भी अंकित करना होगा कि ट्रेड को चुनने तथा उसका प्रशिक्षण हासिल करने के क्या लाभ होगा? जिन संयुक्त निदेशकों को आईटीआई में न्यू एज कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें ट्रेड से संबधित पाठ्यक्रम, अध्ययन सामग्री तथा ट्रेड का प्रशिक्षण देने वाले अनुदेशकों को स्पेशल ट्रेनिंग देने का काम भी करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें