UPPSC पीसीएस 2022 : यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के 14 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन में गलती
UPPSC Prelims Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा-2022 के ऑनलाइन आवेदन में 14 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने गलती कर दी है। इन अभ्यर्थियों को आयोग ने बड़ी राहत देते हुए गलती में सुधार के लिए एक अवसर प्रदान किया है। अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार के लिए 29 अप्रैल तक का समय दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थीी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, वे 22 से 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन में सही फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर दें। अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर है। इसके बाद कोई अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा और न ही किसी प्रत्यावेदन पर विचार किया जाएगा।
विदित हो कि पीसीएस के 250 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई थी। ऑनलाइन शुल्क जमा किए जाने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल और आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई थी। कुल छह लाख पांच हजार 23 अभ्यर्थियों ने पीसीएस-2022 के लिए आवेदन किए हैं। इनमें से 14300 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन में फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट आयोग की वेबसाइट पर भी जारी की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें