सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद हरकत में आया शासन, पदोन्नति के पदों पर चयन की कार्यवाही 30 सितंबर तक पूरी करने के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सरकारी विभागों में कार्मिकों की पदोन्नतियां समय से करने का निर्देश देने के बाद शासन हरकत में आया है। शासन ने चयन वर्ष 2022-23 में पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के सापेक्ष प्रमोशन की कार्यवाही 30 सितंबर तक पूरी करने का निर्देश दिया है।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से इस बारे में सभी विभागों को बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। पहली जुलाई से चयन वर्ष 2022-23 शुरू हो जाएगा। शासनादेश में कहा गया है कि सरकारी सेवाओं में पदोन्नति से भरे जाने वाले पदों के सापेक्ष पूरे चयन वर्ष के दौरान चयन की बैठकें आयोजित होती रहती हैं।
इससे पदोन्नति के पदों को भरने में अनावश्यक विलंब होने से जहां सरकारी कार्य प्रभावित होते हैं, वहीं संबंधित कार्मिक का समय से प्रमोशन न होने पर उसके मनोबल पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए पदोन्नति के ऐसे पद जिनके सापेक्ष शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति गठित कर चयन की कार्यवाही की जाती है, उन्हें 30 सितंबर तक जरूर पूरा कर लिया जाए।
ऐसे पद जिन पर विभागाध्यक्ष/अधीनस्थ नियुक्ति प्राधिकारियों की ओर से चयन की कार्यवाही की जाती है, उन्हें भी अभियान चलाकर 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जाए। विभागाध्यक्ष और उनसे ठीक एक पंक्ति नीचे के ऐसे पदों, जिन्हें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन करके कार्मिक विभाग के माध्यम से भरा जाना है, उनके लिए चयन का प्रस्ताव कार्मिक विभाग को हर हाल में 31 जुलाई तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। विलंब से प्रस्ताव भेजने पर संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को विलंब का कारण बताना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें