मेडिकल कॉलेज में 54.50 करोड़ की लागत से बढ़ाए जाएंगे संसाधन
एमएलएन मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में पीजी की सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस तरह से नौ विभागों में कुल 41 सीटें बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को पहले ही भेजा गया था। प्रस्ताव के मद्देनजर आएदिन एनएमसी की टीमें कॉलेज का निरीक्षण करने आ रही हैं। सवाल यह कि बिना संसाधन बढ़ाए एनएमसी सीट बढ़ाने की मंजूरी कैसे देगा। इस बारे में बताया गया कि लगभग दस दिन पहले ही कॉलेज प्रशासन की ओर से 54.5 करोड़ की लागत से संसाधन बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
इन संसाधनों में होगी बढ़ोतरी:संसाधन अनुमानित लागत लाख में
1-प्रोफेसर्स आवास निर्माण 1836
2- 275 बेड का हॉस्टल निर्माण 1388
3-मानसिक रोग वार्ड निर्माण 140
4-लेक्चर थिएटर एवं सेमिनार हाल 142
5-लेक्चर थिएटर एवं सेमिनार हाल 156 6- एनॉटामी, फिजियोलाजी,बायोकेमेस्ट्री भवन का उच्चीकरण एवं विस्तार कार्य 338
7-एसपीएम विभाग में म्यूजियम,लाइब्रेरी, लेक्चर हाल एवं सेमिनार हाल का उच्चीकरण कार्य 168
8- वार्ड क्रमांक 15 व 16 के ऊपर वार्ड एवं कक्षों का निर्माण कार्य- 345
9-107 बेडेड हॉस्टल का निर्माण 646
10- प्रधानाचार्य कार्यालय स्थित छात्र अनुभाग का विस्तार कार्य 145
11-एसआरएन अस्पताल में लेक्चर थिएटर का उच्चीकरण 141
तो मेडिकल कॉलेज में होंगी पीजी की 179 सीटें:
अगर एनएमसी से 41 सीटें बढ़ाने की मंजूरी मिल जाती है, तो मेडिकल कॉलेज में पीजी की कुल 179 सीटें हो जाएंगी। मौजूदा वक्त में सभी विभागों में पीजी की कुल सीटें 138 हैं।पीजी की सीटें बढ़ाने से पहले संसाधन बढ़ाने होंगे। इस बारे में शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। हालांकि एनएमसी की टीमें रोजाना निरीक्षण करने आ रही हैं। इसलिए सीटें बढ़ने की आस जग गई है।-डॉ. एसपी सिंह, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें