सभी डीआईओएस कार्यालयों पर नौ मई को धरना देंगे शिक्षक
प्रयागराज। वित्तविहीन विद्यालयों के लगभग सभी शिक्षकों को पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षाओं तथा हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन से बाहर करने के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने नौ मई को प्रदेशभर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों पर एक दिनी धरना देने का निर्णय लिया है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी का कहना है कि नौकरशाह प्रदेश के करोड़ों बच्चों को शिक्षा देने के लिए तो इन शिक्षकों पर भरोसा करते हैं, लेकिन मूल्यांकन और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए भरोसा नहीं करते हैं। कोठारी कमीशन का मूलभूत सुझाव था कि जो शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाएगा, वही विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेगा। यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेश के लगभग 28000 माध्यमिक विद्यालयों में से 21000 (75%) के आसपास वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय है, जो सरकार से बिना फूटी कौड़ी मिले प्रदेश के लगभग तीन चौथाई बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। ऐसे में वित्तविहीन शिक्षकों से भेदभावपूर्ण आचरण अनुचित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें