UPPBPB UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस एसआई भर्ती में सेंध, बॉयोमीट्रिक जांच में मुन्ना भाई गिरफ्तार, जानें कैसे खुला राज
UP Police SI Bharti : यूपी पुलिस 2020-21 की सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर और पीएसी भर्ती ( UP SI Recruitment ) में भी सॉल्वर गैंग सक्रिय था। अलीगढ़ के एक अभ्यर्थी की जगह दूसरे ने मुख्य परीक्षा दी थी। सत्यायन के दौरान अभ्यर्थी प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचा तो बायोमीट्रिक जांच में पकड़ा गया। फर्जीवाड़ा करने वाले अलीगढ़ के पचवारी इग्लास निवासी सर्वेश को कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी प्रोटोकॉल रविशंकर निगम ने बताया कि दरोगा भर्ती 2020-21 की मुख्य परीक्षा हो चुकी है। पास हुए अभ्यर्थियों का 25 से 28 अप्रैल तक पुलिस लाइन में सत्यापन चल रहा है। यहां शारीरिक परीक्षण और कागजातों का सत्यापन किया जा रहा है। सबसे पहले अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच की जाती है। इसमें फिंगर प्रिंट का मिलान किया जा रहा है। सोमवार को अलीगढ़ के सर्वेश की बायोमेट्रिक जांच हुई तो मिलान नहीं हुआ। वैज्ञानिक अधिकारी विकास प्रजापति ने सर्वेश का दो बार फिंगरप्रिंट का मिलान किया लेकिन वह मैच नहीं हुआ। इसके बाद फोटो का मिलान किया गया। इसमें भी गड़बड़ी मिली। भर्ती बोर्ड से जुड़े पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो पता चला कि लखनऊ में उसने मुख्य परीक्षा दी थी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी और सर्वेश के फोटो में भी अंतर था। पुलिस ने फर्जीवाड़े की जांच शुरू की। दरोगा अमित कुमार ने सर्वेश कुमार के खिलाफ फर्जीवाड़ा में कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सर्वेश कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
कॉल डिटेल से खुलेगा सॉल्वर गैंग का राज
अलीगढ़ के सर्वेश की दरोगा भर्ती 2020-21 की मुख्य परीक्षा लखनऊ में हुई थी। पुलिस को शक है कि लखनऊ स्थित परीक्षा केंद्र पर उसकी मदद किसी सॉल्वर ने की थी। कर्नलगंज पुलिस ने बताया कि कॉल डिटेल से छानबीन करके फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग पर कार्रवाई की जाएगी। इस केस में सर्वेश की जगह परीक्षा देने वाले को भी पकड़ा जाएगा। इससे पहले प्रयागराज में कई सॉल्वर गैंग पकड़े जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें