MBBS : यूक्रेन के विश्वविद्यालय करा रहे मेडिकल की अधूरी पढ़ाई लेकिन मांग रहे पूरी फीस
MBBS in Ukraine : पूरी फीस जमा करनी होगी तभी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। नहीं तो ऑनलाइन क्लास से ब्लॉक कर दिया जाएगा। यूक्रेन के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स ( Indian MBBS students in Ukraine ) को यह चेतावनी मिल रही है। जबकि वहां पढ़ने वाले छात्र अधूरी पढ़ाई कर रहे हैं। तीसरे, चौथे और पांचवें वर्ष के छात्र प्रैक्टिकल क्लास नहीं कर पा रहे हैं। फिर भी सभी छात्रों को पूरी फीस जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
चेतावनी मिलने से बाद यूक्रेन में पढ़ने वाले कई छात्रों के अभिभावकों ने तुरंत फीस जमा कर दी। कोटवा के सत्येंद्र यादव ने बताया कि उनकी फीस तो पहले जमा हो गई थी। साथी छात्रों को चेतावनी मिली। चालू सेमेस्टर की फीस जमा न होने पर इवानो में पढ़ाई करने वाले स्त्येंद्र के कुछ साथी ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ओडेसा में पढ़ने वाले मेजा के अमित मिश्रा के साथियों को भी ऑनलाइन पढ़ाई से ब्लॉक किया गया है।
छात्रों के अभिभावकों का कहना है कि यूक्रेन की हालत चिंताजनक है। रूस का हमला थम नहीं रहा। हमला थम भी जाए तो तुरंत ऑफलाइन पढ़ाई शुरू होने की संभावना नहीं है। मेडिकल पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी प्रैक्टिकल क्लास है। वह बिलकुल नहीं हो रही है। यूक्रेन के विश्वविद्यालयों ने स्पष्ट कह दिया है कि अपने देश में प्रैक्टिकल क्लास करें। इसके बाद भी धमकाकर पूरी फीस मांगी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें