खंड शिक्षा अधिकारी व लिपिकों के आनलाइन होंगे तबादले, आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित करने का निर्देश
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) व लिपिकों के अब आनलाइन तबादले होंगे। इन दोनों वगोर्ं के स्थानांतरण पर अब तक सबसे अधिक विवाद होता रहा है, बीईओ आरोप लगाते रहे हैं कि अफसर तबादलों में मनमानी कर रहे हैं। वहीं, लिपिक आदेश का अनुपालन करने में आनाकानी करते रहे हैं। सरकार तबादलों का खेल पूरी तरह खत्म करने जा रही है।
शासनस्तर पर तबादलों को लेकर मंथन चल रहा है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले सत्र के स्थानांतरण पर चर्चा हुई। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि खंड शिक्षा अधिकारियों व समूह ग के तहत लिपिक संवर्ग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाए। कहा गया कि एक सप्ताह में यह कार्य पूरा करके शासन को अवगत कराया जाए।
बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजे आदेश में लिखा है कि विभाग में मेरिट बेस्ड आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किया जाए, ताकि अगले तबादले इसी प्रक्रिया के तहत पूरे किए जा सकें। इसमें पारदर्शिता होने के साथ ही आदेश का अनुपालन कराने में आसानी रहेगी। ज्ञात हो कि अब तक विभाग में बीईओ व लिपिकों के तबादले आफलाइन होते रहे हैं।
रावेंद्र बघेल बलिया के नए जिला विद्यालय निरीक्षक
एक माह के लंबे इंतजार के बाद बलिया को नया जिला विद्यालय निरीक्षक मिल गया। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहजहांपुर के उप प्राचार्य रावेंद्र सिंह बघेल को जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया बनाया गया है। उन्हें तत्काल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रहे बृजेश कुमार मिश्र को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद निलंबित कर दिया गया था। उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पेपर लीक होने से 24 जिलों में दोबारा परीक्षा करानी पड़ी थी, उसके बाद से बलिया जिला विद्यालय निरीक्षक का पद रिक्त चल रहा था, अब वहां तैनाती की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें