इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाएं दो मई से
प्रयागराज : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधि की सेमेस्टर परीक्षाएं 20 मई से होंगी। इसके साथ ही एमकाम, एमबीए, एमसीए, एमए और एमएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों का भी परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। एलएलबी प्रथम सेमेस्टर नए पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 30 जून तक चलेगी। यह सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे के बीच कराई जाएंगी। एलएलबी चौथे सेमेस्टर नए व पुराने पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा भी 20 मई से शुरू हो रही है।
यह अपराह्न दो बजे से चार बजे तक चलेगी। एलएलबी छठवें सेमेस्टर नए व पुराने कोर्स की मुख्य परीक्षा 21 मई से होनी है। परीक्षा का समय सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक रहेगा। एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा भी 20 से 30 मई तक चलेगी। एलएलएम चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 21 मई से होनी है। परीक्षा का समय प्रात: 8.30 बजे से 10.30 बजे रहेगा। बीएएलएलबी पहले एवं छठे सेमेस्टर की परीक्षा 21 मई से शुरू हो रही है। बीएएलएलबी चौथे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षा भी इसी दिन से शुरू होगी। बीएएलएलबी दसवें सेमेस्टर की परीक्षा 20 से 27 मई तक चलेगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी है।
एमए की सेमेस्टर परीक्षाएं दो से : एमए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू होंगी। समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 से 25 मई, चतुर्थ सेमेस्टर 19 से 25 मई, उर्दू प्रथम सेमेस्टर 19 से 31 मई, चतुर्थ सेमेस्टर 21 मई से एक जून तक चलेगी। दर्शनशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 10 मई से 18 मई, चतुर्थ सेमेस्टर 11 से 19 मई, राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर नौ से 17 मई, चतुर्थ सेमेस्टर 21 से 27 मई तक चलेगी। मास कम्युनिकेशन प्रथम सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर सेमेस्टर की परीक्षा चार से नौ मई तक चलनी है। अरबी एवं फारसी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 13 मई, महिला अध्ययन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ मई से होगी। अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 मई से शुरू होगी।
चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई से होनी है। एमए/एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाएं सात से : मनोविज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सात मई से शुरू हो रही है। यह 19 मई तक चलेगी। मानव विज्ञान प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ मई से होनी है। टेक्सटाइल एंड अपेरल डिजाइनिंग प्रथम एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी नौ मई से होगी। इसी दिन रक्षा अध्ययन प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी शुरू होगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 19 मई, सांख्यिकी प्रथम सेमेस्टर 23 मई से दो जून, चतुर्थ सेमेस्टर 24 से तीन जून, भूगोल प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नौ से 24 मई तक होगी। भूगोल के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 से 28 मई तक होगी। एमएससी की सेमेस्टर परीक्षाएं दो से : बायोटेक्नोलाजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से शुरू होगी।
कंप्यूटर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच मई से होनी है। बायोकेमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा चार मई से 13 मई तक चलेगी जब कि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा पांच मई से 10 मई, बायोइंफॉर्मेटिक्स की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा पांच मई से होनी है। इसी विषय के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई से होनी है। मैटीरियल साइंस प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा छह मई से होगी जब कि चतुर्थ सेमेस्टर सात मई से होगी। अन्य पाठ्यक्रमों की तिथि : एमकाम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई, चतुर्थ सेमेस्टर 10 मई, एमबीए प्रथम सेमेस्टर 11 मई, चतुर्थ सेमेस्टर 10 मई, एमसीए प्रथम सेमेस्टर पांच मई से होगी। बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पांच मई से 20 मई तक चलेगी जब कि चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 12 से 27 मई, छठवां सेमेस्टर की परीक्षा छह मई से होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें