CUET 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में आरक्षित वर्ग के छात्रों के दाखिले के लिए वेबिनार आयोजित
CUET 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के तहत स्नातक के आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी कैसे आवेदन करें और बाद में उनका दाखिला किस आधार पर होगा, इसे लेकर डीयू ने शुक्रवार को एक वेबिनार किया। इसमें डीन एडमिशन सहित अन्य अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आवेदन के तरीके और प्रमाणपत्र आदि की जानकारी दी। अभ्यर्थियों से कहा गया कि आवेदन से पहले एनटीए व डीयू द्वारा जारी निर्देशों को अवश्य पढ़ें। आवेदन में कोई परेशानी हो तो विद्यार्थी वेबसाइट पर दी गई मेल आईडी पर मेल कर संपर्क कर सकते हैं। आने वाले समय में डीयू ने दाखिला संबंधी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए और वेबिनार करने का निर्णय लिया है।
डीयू का शताब्दी समारोह कल : दिल्ली विश्वविद्यालय एक मई को अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूरे करने जा रहा है। डीयू इसे विस्तृत रूप से मनाने की तैयारी कर रहा है। एक मई को उपराष्ट्रपति, केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में डीयू में आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मई 1922 को डीयू का निर्माण हुआ।
शताब्दी दिवस पर सौ रुपये मूल्य का स्मारक सिक्का, स्मारक शताब्दी टिकट, स्मारक शताब्दी खंड विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक यात्रा, डीयू द्वारा हासिल किए गए ऐतिहासिक स्थलों व इसकी उपलब्धियों का एक विवरण भी दिखाया जाएगा।
इसके अलावा उपराष्ट्रपति शताब्दी वेबसाइट भी लॉन्च करेंगे, जो स्मृति लेन में एक डिजिटल यात्रा के रूप में काम करेगी। गार्गी कॉलेज की छात्रा कृतिका खिंची को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने शताब्दी का लोगो डिजाइन किया। समारोह में विश्वविद्यालय के जीवन पर एक सौ सेकंड के वृत्तचित्र का अनावरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम का विवरण वेबसाइट www.du.ac.in पर इसका विवरण उपलब्ध रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें