IIT Delhi: डेटा साइंस- मशीन लर्निंग के लिए शुरू हुए आवेदन, ऐसे भरना है फॉर्म
IIT Delhi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT दिल्ली ने डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में अपने चौथे ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिया है। ऑनलाइन कोर्स IIT दिल्ली के Continuing एजुकेशन प्रोग्राम (CEP) के तहत शुरू किया गया है।
डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई, 2022 है। कोर्स का समय 6 महीने है। पूरा होने पर, उम्मीदवारों को एक प्रोग्राम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं।
Continuing Education Programme (CEP), #IITDelhi has launched 4th online certificate programme in "Data Science and Machine Learning".
— IIT Delhi (@iitdelhi) April 28, 2022
Last date to apply- May 16, 2022
Information Brochure- https://t.co/RPpWSVydAy pic.twitter.com/hdYh5LlD6Q
IIT Delhi Online Course in Data Science and ML: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- "Apply for CEP Online Certificate Programme in Data Science and ML" पर लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
स्टेप 4- आवेदन भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
जानें- कौन कर सकता है आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हैं और गणित में अपनी कक्षा 12 की परीक्षा 50% अंकों के साथ पूरी की है वह 30 जून, 2022 तक इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।बता दें, IIT दिल्ली ने प्रारंभिक और मध्यम स्तर के प्रोफेशनल के लिए कोर्सेज तैयार किया है जो डेटा विज्ञान और मशीन सीखना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IIT दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट - iitd.ac.in पर जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें