UP Board Result 2022: छात्रा ने लिखा, मेरी शादी रुकी हुई है मुझे पास कर दो
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 मूल्यांकन प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई छात्रों ने शिक्षकों से अनुरोध (requests) किया है, वह जल्द से जल्द मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी करें।
बता दें, शिक्षकों ने पास करने को लेकर छात्रों से मिले कई अनुरोधों को शेयर किया है। जिसमें एक छात्र ने लिखा है, "मेरी शादी रुकी हुई है मुझे पास करदो"
यही नहीं, कई छात्रों ने अपनी आंसर शीट में शिक्षकों और मूल्यांकनकर्ताओं को पास करने के लिए आंसर शीट में 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये के नोट चिपका रखें हैं। इसी के साथ कई इमोशनल अनुरोध आए हैं, जिसने शिक्षकों को मुश्किल में डाल दिया है।
साइंस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले यूपी बोर्ड हाईस्कूल के एक छात्र ने आंसर शीट में अपने मूल्यांकनकर्ता से अपील की। छात्रों ने उनके अनुरोध की शुरुआत में लिखा "मेरी कहानी बहुत दुख भरी है" इसके बाद छात्र ने कहा कि वे पोलियो से पीड़ित हैं और उनके माता-पिता विकलांग हैं और इसलिए उन्हें अपने माता-पिता का समर्थन करने के लिए परीक्षा में पास होना होगा, प्लीज आप मुझे पास कर दीजिए।
होम साइंस के एक पेपर में, एक छात्रा ने अपने मूल्यांकनकर्ता से उसे पास करने का अनुरोध किया ताकि वह शर्मिंदा न हो और उसके ससुराल वालों द्वारा उसे नीचा दिखाया जाए। छात्रा ने लिखा, "सर मेरी शादी बहुत मुश्किल से हुई है," मेरे ससुराल वाले चाहते हैं कि वह आगे पढ़े, लेकिन सीखने में परेशानी होती है, इसलिए प्लीज मुझे पास कर दीजिए।
बता दें, छात्र अक्सर अपनी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए सभी प्रकार के तरीकों का सहारा लेते हैं और मूल्यांकनकर्ताओं को पास करने के लिए लिखित अनुरोध, रिश्वत देना और न जाने क्या क्या करते हैं।हालांकि ये घटनाएं कई लोगों को अजीब लग सकती हैं, लेकिन भारत के बोर्ड परीक्षा के मौसम के दौरान यह एक सामान्य घटना है।
6 दिन में जांची गई यूपी बोर्ड की सवा दो लाख कॉपियां
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 23 मार्च से जारी है। हालांकि बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं साथ ही होने की वजह से मूल्यांकन कार्य पर प्रभाव पड़ा है।मूल्यांकन कार्य में जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगी है उनमें से अधिकांश की ड्यूटी प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक के रूप में भी लगी है। जिससे शुरुआत के कई दिन मूल्यांकन कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। लखनऊ में साढ़े छह लाख कॉपियों को जांचने का काम किया जाना है। अभी तक 35 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ही किया जा सकेगा। 27 अप्रैल को प्रायोगात्मक परीक्षाएं पूरी हो चुकी है। अब मूल्यांकन कार्य की रफ्तार बढ़ेगी।
कुछ विषयों के प्रैक्टिकल शेष
यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं लखनऊ मण्डल में 20 से 27 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश थे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि 95 फीसदी से अधिक प्रायोगात्मक परीक्षाएं पूर्ण करा ली गई हैं। संगीत समेत एक दो विषयों के प्रैक्टिकल शेष हैं। एक से दो दिन पूरे हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें