NEET PG : मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ाने की तैयारी
एमएलएन मेडिकल कॉलेज के स्किन विभाग और ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसीन विभाग में पीजी की सीटें बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसमें डॉ. जितेंद्र वच्छानी और डॉ. सुधीर बिह्वल मिधेकर रहे। रक्त ट्रांसफ्यूजन में पांच सीट और स्किन विभाग में तीन सीट बढ़ाई जाएगी। टीम अपनी रिपोर्ट एनएमसी में सौंपेगी।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसपी सिंह ने बताया कि कॉलेज के इन दोनों विभागों के पीजी में अब तक कोई सीट नहीं थी। सीट बढ़ने से प्रयागराज में त्वचा रोग संबंधित पढ़ाई शुरू हो जाएगी और इसमें पोस्ट ग्रेजुएट होने से संभावनाओं के द्वार खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी के साथ ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के बारे में भी छात्रों को स्थानीय स्तर पर जानकारी मिल सकेगी। इसका लाभ प्रयागराज में मरीजों को मिलेगा।
इस पहले इन दोनों विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की पढ़ाई के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता था। इसके लिए वह अन्य मेडिकल कॉलेज की ओर रुख करने को विवश थे। स्थानीय स्तर पर पढ़ाई शुरू होने के बाद कई लाभ मिलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें