PNB SO Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में पदों 145 पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, pnbindia.in पर करें आवेदन
PNB SO Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के 145 पदों पर भर्ती के लिए आज 22 मार्च 2022 से आवेदन शुरू हो गए हैं। पीएनबी की इस भर्ती में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो रही है और 7 मई 2022 तक आवेदन किए जा सकेंगे। पीएनबी एसओ भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए पीएनबी की ऑनलाइन परीक्षा 12 जून को होने को प्रस्तावित है।
पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती में 25 से 35 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी।
रिक्तियों का ब्योरा-
पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती के तहत कुल 145 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें से 40 पद रिस्क मैनेजर, 100 पद क्रेडिट मैनेजर औेर 5 पद सीनियर मैनेजर (Treasury) के हैं।
आवेदन शुल्क - एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 50 रुपए। बाकी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए।
पीएनबी के आधिकारिक बयान के अनुसार, 'एक अभ्यर्थी एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है। किसी भी अभ्यर्थी की ओर से एक से अधिक आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। एक अधिक आवेदन उसी दशा में स्वीकार किए जा सकते हैं जिनमें आवेदन शुल्क प्रत्येक आवेदन के हिसाब से अलग-अलग जमा कराया गया हो।'
पीएनबी भर्ती का विज्ञापन- Official notification
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें