RRB NTPC CBT-2 2022 Exam City : जारी हुए रेलवे एनटीपीसी भर्ती सीबीटी-2 की एग्जाम सिटी व स्कोर कार्ड लिंक
RRB NTPC CBT-2 2022 Exam City : रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ( एनटीपीसी ) भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा (सीबीटी-2) की एग्जाम सिटी की डिटेल जारी कर दी है। लेवल-4 और लेवल-6 के अभ्यर्थी अपने रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में किस दिन है। इसके अलावा आरआरबी ने सीबीटी-2 के लिए स्कोर कार्ड लिंक, मॉक टेस्ट लिंक व हेल्पडेस्क लिंक भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 के पदों के सीबीटी-2 परीक्षा 9 मई व 10 मई 2022 को आयोजित होगी।
आरआरबी ने कहा था की सीबीटी-2 की एग्जाम सिटी डिटेल परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी होगी । ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि एग्जाम सिटी डिटेल 29 अप्रैल या 30 अप्रैल को जारी होगी। लेकिन आरआरबी से इससे पहले ही एग्जाम सिटी डिटेल जारी कर दी। सीबीटी-2 के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी होंगे।
इस भर्ती परीक्षा के जरिए एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्ती होगी। करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। इस भर्ती का फर्स्ट स्टेज सीबीटी 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित हुई था। सीबीटी- 1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को आए थे। इसमें कई उम्मीदवारों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था। इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था। छात्रों की मांग थी कि सीबीटी-1 के प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनिक’ उम्मीदवार चुने जाएं। इसके बाद रेलवे ने 30 मार्च को संशोधित रिजल्ट जारी किया था। संशोधित रिजल्ट में वैकेंसी के 20 गुना यूनिक अभ्यर्थियों को पे-लेवल वाइज सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। ये सभी अभ्यर्थी अलग-अलग हैं।
लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल बाद में जारी होगा। उचित दिनों का गैप देते हुए अन्य पे-लेवल के सेकेंड स्टेज सीबीटी करवाए जाएंगे।
सीईएन नंबर 01/2019 में अधिसूचित सातवां सीपीसी लेवल (लेवल 2, 3, 4, 5 व 6) पदों के लिए सीबीटी-2 का आयोजन होगा। 7वें सीपीसी के तहत आने वाले एक जैसे लेवल वाले पदों के लिए कॉमन सीबीटी-2 होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें