Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: टीजीटी के पदों पर निकली भर्ती, 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन
Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू ने TGT और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार सैनिक स्कूल झुंझुनू की आधिकारिक साइट ssjhunjhunu.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मई, 2022 तक है। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से 12 पदों को भरा जाएगा। भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स यहां जानें।
जानें- पदों के बारे में
टीजीटी (जनरल साइंस) (रेगुलर): 1 पद
टीजीटी (जनरल साइंस) (रेगुलर): 1 पद
टीजीटी (अंग्रेजी) (रेगुलर): 2 पद
आर्ट मास्टर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
म्यूजिक टीचर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
काउंसलर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
कार्यालय अधीक्षक (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
यूडीसी (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
एलडीसी (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
ड्राइवर (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
वार्ड बॉय (कॉन्ट्रैक्चुअल): 1 पद
भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक
शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है। ऐसे में उमीदवार योग्यता संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
सिलेक्शन प्रोसेस
आवश्यक योग्यता (योग्यताओं) के आधार पर पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले केवल शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। स्किल परीक्षा और इंटरव्यू, लिखित परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी।
आवेदन फीस
जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपये और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए 250 रुपये है। उम्मीदवार को रुपये का क्रॉस्ड डिमांड ड्राफ्ट अटैच करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें