UP Board: नवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को मिलेगा अच्छी नौकरी का मौका, देखिए यूपी बोर्ड का इंटर्नशिप प्रोग्राम
UP Board Internship Programme : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर अब यूपी बोर्ड में अगले साल से छात्रों को पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा। नवीं और ग्यारहवीं के छात्र-छात्राएं शिक्षा के साथ ही रोजगार से जोड़ने के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम कर सकेंगे। छात्रों के लिए अपने नियमित पाठ्यक्रम के साथ ही इंटर्नशिप को अनिवार्य करने के लिए बोर्ड की ओर से योजना बनाई जा रही है।
इसके लिए समय-समय पर वर्चुल बैठक के जरिए डीआइओएस की सलाह भी ली जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार स्कूल के दिनों में छात्रों को जरूरी स्किल्स सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें भविष्य में फिर अच्छी नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने अगले सत्र से परीक्षा में दस प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न रखने के लिए कहा है।
बाेर्ड परीक्षाओं में हाेगा काफी बदलाव
माध्यमिक शिक्षा परिषद की अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें दसवीं की बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके तहत दसवीं कक्षा में सभी विषयों से तीस फीसदी प्रश्न पूछे जाएगें। इसके लिए छात्र-छात्राओं को आप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट दी जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में सभी प्रश्नों में से तीस प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे और छात्रों को उनका उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट उपलब्ध कराई जाएगी। इस प्रारूप के आधार पर कक्षा नवीं की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
वहीं अगले साल से इसे कक्षा दसवीं की परीक्षाओं में भी दोहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से छात्रों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाएं देने में भी आसानी होगी। वहीं बोर्ड की ओर से इस समय इंटर्नशिप कार्यक्रमों को निर्धारित करने का कार्य चल रहा है ताकि इस पहल पर मुहर लगते ही स्कूलों को इंटर्नशिप कार्यक्रमण समय से भेजे जा सकें। छात्राें काे लाभ मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें