BPSC 67th PT Admit Card : बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड करें
BPSC 67th PT Admit Card : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बीपीएससी पीटी 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई को राज्य के 1083 परीक्षा केंद्रों में होना प्रस्तावित है। बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सोमवार से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
BPSC 67th Exam Admit Card Notice
बीपीएससी 67वीं पीटी का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जाएगा। इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी।
बीपीएससी पीटी 2022 के एडमिट कार्ड ऐसे पाएं :
1- bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
2- BPSC 67th Pre e-Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
3- अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। मांगी गई अन्य डिटेल्स भी डालें।
4- सब्मिट करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें