UP Government Jobs: यूपी में 10 हजार सरकारी नौकरियों का लक्ष्य बदला? सीएम योगी ने 19 अप्रैल को फिर की घोषणा
UP Government Jobs: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 को राज्य में सरकारी नौकरियों को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि आगामी 100 दिनों में 10,000 सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने अपनी दूसरी पारी के आगामी 100 दिनों में 10,000 सरकारी नौकरियां व 50,000 रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।”
9 जुलाई की बजाय अब 28 जुलाई तक 10,000 सरकारी नौकरियां
इससे पहले सीएम योगी ने अपने ट्वीटर हैंडल से 31 मार्च 2022 को भी ट्वीट करके घोषणा की थी कि राज्य सरकार के सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक सरकारी नौकरियां देने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में सीएम द्वारा पूर्व घोषणा के 20 दिन के बाद फिर से अगले 100 दिन का लक्ष्य रखा गया है तो ऐसे में प्रश्न उठता है कि राज्य सरकार द्वारा यूपी में 100 दिनों में 10 हजार सरकारी नौकरियों के लक्ष्य बदल दिया गया है? पूर्व घोषणा के अनुसार राज्य सेवा चयन बोर्डों को 9 जुलाई 2022 तक 10 हजार सरकारी नौकरियां देनी थी। हालांकि, 19 अप्रैल 2022 की घोषणा के बाद अब यह लक्ष्य 28 जुलाई 2022 कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने अपनी दूसरी पारी के आगामी 100 दिनों में 10,000 सरकारी नौकरियां व 50,000 रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 19, 2022
महाराज जी के नेतृत्व में 'नया उत्तर प्रदेश' हर क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कर रहा है।#YogiTransformingUP
प्रिय प्रदेशवासियों!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 31, 2022
प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं।
यूपी पुलिस में 26 हजार कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का है इंतजार
उत्तर प्रदेश पुलिस में 26210 कॉन्स्टेबल और 172 फायरमैन की भर्ती की जानी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा चयन परीक्षा के आयोजन के लिए एजेंसी के चुनाव करने हेतु टेण्डर 3 फरवरी 2022 को निकाला गया था। इसके आखिरी तारीख पहले 10 फरवरी थी। हालांकि, बाद में बोर्ड ने 24 मार्च 2022 नोटिस जारी करते हुए पूर्व प्रक्रिया को निरस्त करते हुए अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2022 कर दी गई थी। इसके बाद, यूपीपीआरपीबी द्वारा इस भर्ती को लेकर कोई भी अपडेट आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर समाचार लिखे जाने तक अपलोड नहीं किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें