CUET : सीयूईटी में आवेदन को लेकर वेबिनार कराएगा दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने सीयूईटी में आवेदन की दिक्कतों को लेकर 22 अप्रैल से वेबिनार की घोषणा की है। वेबिनार दिन में 2:30 बजे डीयू दाखिला की वेबसाइट पर होगा। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखकर लिया है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने सीयूईटी में आवेदन की दिक्कतों को लेकर 22 अप्रैल से वेबिनार की घोषणा की है। वेबिनार दिन में 2:30 बजे डीयू दाखिला की वेबसाइट पर होगा। विश्वविद्यालय ने यह निर्णय छात्रों की शिकायतों को ध्यान में रखकर लिया है। डीयू के रजिस्ट्रार ने सीयूईटी आवेदन के समाधान के लिए छात्रों के लिए कई निर्देश भी जारी किए हैं।
डीयू का कहना है कि अभ्यर्थी डीयू का इंफार्मेशन बुलेटिन जरूर देखें। जिसमें प्रवेश से संबंधित सभी प्रासंगिक जानकारी व्यापक और विस्तृत रूप से उपलब्ध है। सूचना के बुलेटिन में सभी कॉलेजों की संभावित सीट मैट्रिक्स के साथ सभी जानकारी का विवरण दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए वेबसाइट संदर्भ का एक स्थान है।
सुबह से शाम तक चैट बॉट काम करेगा : डीयू ने अपनी दाखिला संबंधी जारी वेबसाइट में चैटबॉट का भी विकल्प दिया है, ताकि वहां छात्र अपने सवाल पूछ सकें। सार्वजनिक अवकाशों को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे के बीच इस सेवा का उपयोग छात्र कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए पंजीकरण समझाने के लिए डीयू ने वीडियो ट्यूटोरियल बनाए हैं। यह ट्यूटोरियल अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं।
ये लिंक हैं महत्वपूर्ण:-
- आवेदन के लिए- https://cuet.samarth.ac.in
- जानकारी के लिए - www.admission.uod.ac.in
- डीयू में परास्नातक में दाखिला के लिए- https://pgadmission.uod.ac.in
- डीयू स्नातक दाखिला के लिए आवेदन में आ रही परेशानी या जानकारी के लिए इस पर करें मेल--ug@admission.du.ac.in
- डीयू परास्नातक दाखिला के लिए आवेदन में आ रही परेशानी या जानकारी के लिए इस पर करें मेल- pg@admission.du
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें