UPSC CAPF AC 2022 : यूपीएससी ने जारी किया सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें 10 खास बातें
UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2022 notification: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( Central Armed Police Force ) में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार कुल 253 वैकेंसी निकाली गई हैं। इनमें बीएसएफ में 66, सीआरपीएफ में 29, सीआईएसएफ में 62, आईटीबीपी में 14 और एसएसबी में 82 वैकेंसी निकाली गई हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई (शाम 6 बजे तक) है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें
1. शैक्षणिक योग्यता - इस भर्ती के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
2. आयु की अधिकतम सीमा - 25 वर्ष। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1997 से 1 अगस्त 2002 के बीच हुआ हो। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
3. चयन
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
4. सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त मार्क्स और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी।
5. लिखित परीक्षा तिथि
लिखित परीक्षा 7 अगस्त 2022 को होगी। पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
6. एग्जाम पटैर्न
लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2
पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स - ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशन
पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स
7. फीस
महिला, एससी, एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी। फीस का भुगतान एसबीआई में या फिर वीजा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड या एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8. एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट धारकों को इंटरव्यू के समय महत्व दिया जाएगा।
9. ऑनलाइन एप्लीकेशन 17 मई 2022 से 23 मई 2022 के बीच वापस भी लिए जा सकेंगे।
10. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें