UP Police SI PST DV Admit Card : जारी हुए यूपी पुलिस एसआई भर्ती शारीरिक मानक परीक्षा के एडमिट कार्ड
UP Police SI PST DV Admit Card : यूपी पुलिस में एसआई के 9534 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर पीएसटी और डीवी चरण का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका पीएसटी और डीवी कब और कहां है। पीएसटी व डीवी दो चरणों में होंगे।
पहला चरण 25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक और दूसरा चरण 4 मई से 18 मई तक चलेगा। 2 चरणों में 8 जोन मुख्यालयों के जनपदों आगरा, मेरठ, बरेली, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर में स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस में डीवी पीएसटी होंगे। वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र व परीक्षा की तिथि सहित अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध है। ध्यान रहे अभी एडमिट कार्ड केवल उन्हें अभ्यर्थियों के जारी किए गए हैं जिनके डीवी व पीएसटी 25 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच होंगे। जिनका डीवी पीएसटी 4 मई से 18 मई के बीच है
डीवी पीएसटी के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड में दी गई डेट व स्थान पर सुबह 8 बजे अपने ऑरिजनल दस्तावेंजों और एडमिट कार्ड के साथ पहुंचना होगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 14 मार्च को उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक, नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), प्लाटून कमाण्डर, पीएसी तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती 2020-21 का परिणाम जारी किया था। 36170 अभ्यर्थियों को डीवी और पीएसटी चरण के लिए योग्य घोषित किया गया था।
पीएसटी में ये चीजें होंगी चेक
कद-काठी संबंधी योग्यता
ऊंचाई
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी
सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।
पीएसटी व डीवी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो केवल क्वालिफाइंग होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें