दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की शिक्षण गतिविधियां आज से शुरू, कोरोना के दौरान हुए पढ़ाई के अंतर को किया जाएगा दूर
शैक्षणिक सत्र 2022-23 को लेकर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दसवीं और 12वीं कक्षा की शिक्षण अधिगम गतिविधियां सोमवार से शुरू होंगी। कोरोना के चलते पिछली कक्षाओं में हुए पढ़ाई के अंतर को भी दूर किया जाएगा। इसको लेकर तीन अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई हैं।
इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से परिपत्र जारी किया गया है। जिसमें ग्रेड-1 के छात्र अध्ययन के लिए पुस्तकालय की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अगर विषय के संबंध में कोई शंका पैदा होती है तो उसे संबंधित शिक्षक की मदद से दूर किया जाएगा। ग्रेड-2 के छात्रों के विषय विशिष्ट सीखने के अंतराल को निम्न वर्ग के पहचाने गए विषयों की सहायता से पूरा किया जाएगा। जबकि ग्रेड-3 के ऐसे छात्र जिनकी पूरक परीक्षा होनी है, उन्हें उसकी तैयारी कराई जाएगी।
निदेशालय ने 15 जून तक के लिए यह कार्यक्रम जारी किया है। स्कूल प्रमुख संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार समय-सारणी तैयार करेंगे। रोजाना ईएमसी और देशभक्ति को लेकर 30 मिनट की कक्षा होगी। रोजाना कम से कम दो विषयों को लेकर प्रत्येक की 45 मिनट की कक्षा होगी। हफ्ते में दो पीरियड पुस्तकालय को लेकर भी होंगे। वहीं इस संबंध में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजय वीर यादव का कहना है कि भीषण गर्मी में स्कूल खोलकर छात्र, अभिभावक व शिक्षकों का उत्पीड़न व अधिकारों का हनन करना है। जिसको लेकर हम विरोध जताते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें