Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 9 मई 2022

UPSSSC स्कूल क्लर्क भर्ती : मनमानी की छूट नहीं तो स्कूल प्रबंधकों का क्लर्क की भर्ती से इनकार

 

UPSSSC स्कूल क्लर्क भर्ती : मनमानी की छूट नहीं तो स्कूल प्रबंधकों का क्लर्क की भर्ती से इनकार

UPSSSC इंटर कॉलेज क्लर्क भर्ती : उत्तर प्रदेश में माध्यमिक स्कूलों में होने वाली बाबुओं की भर्ती पर स्कूल प्रबंधकों की मनमानी पर लगाम कसने के बाद अब तमाम स्कूल प्रबंधक बाबुओं की भर्ती करने से ही कतरा रहे हैं। यह स्थिति तब है जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रबंधकों से रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दो महीने पहले ही मांगा था। ऐसी ही स्थिति प्रदेश के अन्य जिलों में भी बनी हुई है।  

पहले प्रबंध समिति रिक्त पद भरने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षकों के जरिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक से अनुमति लेते थे। उसके बाद विज्ञापन देते हुए चयन प्रक्रिया पूरी होती थी। इसमें लाखों रुपये लेनदेन के आरोप लगते थे। इसके चलते सरकार ने 25 नवंबर 2021 को इंटरमीडिएट एक्ट 1921 में संशोधन करते हुए चयन प्रक्रिया का नये सिरे से निर्धारण कर दिया। नई नियमावली के अनुसार संबंधित विद्यालय के प्रबंधक की अध्यक्षता में चयन समिति गठित करने का प्रावधान है। 

जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा नामित सह जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव, जिला सेवायोजन अधिकारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य और डीएम से नामित एक अधिकारी सदस्य होंगे। इसमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में 50 एवं अधिक पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले 18 से 40 आयु के अभ्यर्थियों से ही आवेदन लिया जाएगा। एक पद के सापेक्ष पीईटी मेरिट के आधार पर दस अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। नई चयन प्रक्रिया में प्रबंधकों की मनमानी की गुंजाइश न होने के कारण कोई पहल नहीं कर रहा।

रिक्ति पर एक नजर:

57 पद लिपिक के इंटर बालक विद्यालयों में

 19 पद लिपिक के बालक हाईस्कूलों में

 (बालिका विद्यालयों की संख्या जोड़ने पर और रिक्ति हो जाएगी।)

 एडेड कॉलेजों में बाबुओं की भर्ती के लिए बना नियम

 पीईटी में सफल अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति करने का आदेश

डीआईओएस ने प्रबंधकों से मांगा है नियुक्ति का प्रस्ताव

जिले के 181 कॉलेजों में बाबुओं के 80 से अधिक पद खाली

पद रिक्त होने के बावजूद प्रबंधक भर्ती में नहीं ले रहे रुचि:

डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा लिपिकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रबंधकों से प्रस्ताव मांगा गया था लेकिन किसी ने प्रस्ताव नहीं दिया है। चयन के लिए फिर से प्रस्ताव मांगने जा रहे हैं।

शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें