प्रारंभिक परीक्षा में ही नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी:स्टाफ नर्स-2017 की प्री का रिजल्ट घोषित, 1025 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल
स्टाफ नर्स (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2017 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 1025 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। खास बात यह है कि सीटों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित करना था, लेकिन योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से मुख्य परीक्षा के लिए कम अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
558 पदों के लिए हो रही है भर्ती
लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में स्टाफ नर्स पुरुष के 558 पदों पर भर्ती की जा रही है। 10 अप्रैल 2022 को लखनऊ के 38 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 18058 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 10572 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। लोक सेवा आयोग की नियमावली के तहत मुख्य परीक्षा के लिए सीट के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना था। इस तरह अगर देखा जाए तो 558 गुणे 15 करने पर 8370 संख्या आती है। मुख्य परीक्षा के लिए 8370 मानक के अनुरूप अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाना था। हालांकि योग्य अभ्यर्थी ना मिलने से केवल 1025 अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।
नहीं पा सके न्यूनतम अर्हता अंक
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि न्यूनतम अर्हता अंक न प्राप्त करने के कारण सीटों के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थियों को नहीं सफल घोषित किया जा सका। फिलहाल प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट व दफ्तर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। प्राप्तांक व कटऑफ की जानकारी अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा। परीक्षा के संबंध में किसी तरह के आरटीआई एक्ट 2005 के तहत आवेदन एक्सेप्टेड नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें