यूपी : एएनएम प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग चालू सत्र में शुरू करेगा 35 प्रशिक्षण केंद्र
स्वास्थ्य विभाग एएनएम प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की तैयारी में है। ये प्रशिक्षण केंद्र इसी सत्र से शुरू होंगे। इसमें इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पहले चरण में पूरे प्रदेश में 35 केंद्र शुरू होंगे। इनमें करीब 1200 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने का लगातार प्रयास कर रहा है। अभी करीब ग्रामीण उपकेंद्रों पर 15278 एग्जलरी नर्स एंड मिडवाइफ (एएनएम) और 1439 महिला स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यरत हैं। नई व्यवस्था में करीब 15 हजार से अधिक एएनएम की जरूरत है। इसे देखते हुए सरकार ने अब एएनएम कोर्स शुरू करने की तैयारी की है। पहले चरण में अलग-अलग जिलों में 35 केंद्र शुरू होंगे। प्रत्येक केंद्र पर 30 से 50 सीटों पर प्रशिक्षण देने की तैयारी। छात्र-छात्राओं का चयन इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। फिर काउंसिलिंग के जरिए प्रशिक्षण केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
लखनऊ समेत सभी महानगरों में खुलेंगे केेंद्र
स्वास्थ्य महानिदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. कल्पना सिंह ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, बरेली, मेरठ सहित सभी महानगरों और कुछ जिलों में कुल 35 केंद्र शुरू करने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उम्मीद है कि अगले माह आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रयास है कि इसी सत्र से प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाए।
निजी क्षेत्र में है ज्यादातर कॉलेज
स्वास्थ्य विभाग के अधीन वर्ष 2012 तक 40 राजकीय प्रशिक्षण केंद्र थे। इनमें करीब 1800 छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। अब इसमें कुछ केंद्रों को मेडिकल कॉलेज में मर्ज कर दिया गया। इसके बाद निजी क्षेत्र में बड़ी संख्या में एएनएम कॉलेज खुले। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन 17390 सीटों पर दो वर्षीय कोर्स कराया जा रहा है। अब चिकित्सा विभाग अपने अधीन 35 केंद्रों को शुरू करने जा रहा है।
इसलिए हो रही कवायद
दरअसल, कोविड काल में मरीजों के उपचार और देखभाल में एएनएम की अहम भूमिका देखने को मिली थी। इनकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने एएनएम की संख्या बढ़ाने पर फोकस किया है। विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम ने भी एएनएम के कार्यों की सराहना करते हुए इनके गुणवत्ता परक प्रशिक्षण पर जोर दिया। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधीन प्रशिक्षण केंद्र चलाने का फैसला किया है।
जीएनएम के लिए 31 मई तक आवेदन
स्वास्थ्य विभाग ने जीएनएम के लिए नौ प्रशिक्षण केंद्र शुरू किए हैं। यहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर 453 अभ्यर्थियों का चयन होना है। इस कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। आवेदन ऑनलाइन मांगे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें