Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 6 मई 2022

लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती: पात्र पाए गए 2 लाख 47 हजार 667 अभ्यर्थी, 13 लाख 90 हजार ने किया था आवेदन



 लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती: पात्र पाए गए 2 लाख 47 हजार 667 अभ्यर्थी, 13 लाख 90 हजार ने किया था आवेदन

लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए 247667 आवेदक मुख्य परीक्षा के लिए पात्र पाए गए हैं। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने पीईटी के आधार पर बृहस्पतिवार को कट ऑफ जारी किया।

उन्होंने बताया कि लेखपाल भर्ती के लिए 1390305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट कर पात्र घोषित किया गया है। इनमें 39 अभ्यर्थियों का चयन औपबंधिक है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता संबंधी परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर भी देख सकते हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए श्रेणी के आधार पर शुल्क जमा करना होगा। अनारक्षित व ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को को 200 रुपये और एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 80 रुपये शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा। इससे संबंधित सूचना बाद में दी जाएगी।

श्रेणीवार जारी कटऑफ

श्रेणी -- पीईटी

अनारक्षित -- 62.96

एससी -- 61.80

एसटी -- 44.71

ओबीसी -- 62.96

ईडब्ल्यूएस -- 62.96

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी -- 49.84

दिव्यांगजन -- 51.12

महिला -- 64.74

भूतपूर्व सैनिक -- 00.74


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें