स्कूल संबद्धता के नाम पर पैसा मांग रहे बीईओ पर अब होगी कार्रवाई
स्कूल की संबद्धता या संबद्धता को तीन साल पर रिनुअल करवाने के नाम पर पैसा लेने वाले प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी। पटना प्रमंडल के कई बीईओ की शिकायत क्षेत्रीय प्रखंड शिक्षा निदेशक कार्यालय (आरडीडीई) में पहुंची है। इसको लेकर आरडीडीई कार्यालय अब सख्त हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे बीईओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
ज्ञात हो कि निजी विद्यालय को संबद्धता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से एनओसी लेना होता है। डीईओ एनओसी तभी देते हैं जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा संबंधित स्कूल की रिपोर्ट दी जाती है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिपोर्ट तैयार करने से पहले संबंधित स्कूल से पैसों की मांग की जाती है। इसकी जानकारी डीईओ को नहीं होती है। अब इसकी शिकायत आरडीडीई के पास पहुंचने लगी है।
पटना आरडीडीई कार्यालय की मानें तो पटना प्रमंडल में 101 ब्लॉक हैं। इसमें 44 ब्लॉक प्रभारी बीईओ पर चल रहा है। भोजपुर में 17 में सात, कैमूर में 11 में सात, नालंदा में 20 में दस, रोहतास में 19 में आठ, पटना में 23 में सात और बक्सर में 11 में पांच ब्लॉक में प्रभारी बीईओ है। आरडीडीई पटना सुनयना कुमारी ने बताया कि आए दिन बीईओ की शिकायत कार्यालय में आ रही है। जल्द ही बीईओ की बैठक बुलाकर उन्हें भी सचेत किया जायेगा। ऐसे बीईओ पर डीईओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें