डीएलएड की दूसरे दिन की परीक्षा में दर्जनों रहे अनुपस्थित
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद के तत्वाधान में मंगलवार को दूसरे दिन डीएलएड प्रशिक्षण की परीक्षा नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा एवं सकलडीहा इंटर कालेज में आयोजित हुई। इस दौरान दोनों केंद्रों पर दर्जनों परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डायट प्राचार्य संगीता चौधरी ने पर्ववेक्षकों के साथ परीक्षा की शुचिता की जांच की। दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
परीक्षा के दूसरे दिन विज्ञान, गणित और सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षा हुई। सकलडीहा इंटर कॉलेज में 500 और सैयदराजा इंटर कॉलेज में 378 परीक्षार्थियों का केंद्र था। सकलडीहा इंटर कॉलेज में पहली पाली में 35 और दूसरी पाली में 33 और तीसरी पाली में 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर पारदर्शिता एवं शुचिता के लिए डायट से दो-दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे। डॉ. संगीता चौधरी ने पयर्वेक्षकों के साथ सकलडीहा इंटर कालेज में हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक डा. एस के लाल, डा. रक्षिता सिंह, प्रवीण कुमार राय, डॉ जितेन्द्र सिंह,डा. प्रमोद पांडेय , सत्यमूर्ति ओझा सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें