Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

बुधवार, 18 मई 2022

CCSU : बीबीए, बीसीए समेत यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म आज से भरें



 CCSU : बीबीए, बीसीए समेत यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म आज से भरें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म आज से www.ccsuweb.in पर भरे जाएंगे। छात्र 30 मई तक ऑनलाइन फॉर्म भरते हुए 31 मई तक संबंधित कॉलेजों में जमा करा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म दो जून तक कैंपस में जमा कराएंगे। उक्त फॉर्म में बीजेएमसी, बीवॉक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी ज्वेलरी डिजाइन, बीएलएसी, एमजेएमसी, एमबीई, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, एमएससी होम साइंस सहित विभिन्न कोर्स शामिल हैं। 

एमए अर्थशात्र, अंग्रेजी ओल्ड कोर्स का कार्यक्रम तय

विवि ने एमए अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी में ओल्ड कोर्स के विषम सेमेस्टर में छूटे पेपर की परीक्षाएं तय कर दी हैं। विवि के अनुसार इन दोनों विषयों के पेपर 28 मई से एक से 2.30 बजे तक कैंपस स्थित कांशीराम शोधपीठ में होंगे। अधिक जानकारी विवि वेसबाइट से प्राप्त की जा सकती है।  

संस्कृत की डीआरसी 28 मई को

विवि में संस्कृत विषय की डीआरसी 28 मई को 11 बजे कैंपस स्थित संस्कृत विभाग में होगी। विवि के अनसुार जो छात्र कोर्सवर्क पास कर चुके हैं और अब तक हुई डीआरसी में शामिल नहीं हुए हैं वे सभी कोर्स पास करने की मार्कशीट सहित समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र और रिसर्च गाइड के सहमति पत्र 24 मई तक शोध विभाग में जमा करा दें। इसके बाद प्रमाण पत्र नहीं लिए जाएंगे। अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 

विवि ने जारी किए रिजल्ट

सीसीएसयू ने बीटेक प्रथम सेमेस्टर समस्त ब्रांच, एमए संस्कृत प्रथम सेमेस्टर सीबीसीएस, एमएड चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। 

एमडी-एमएस की परीक्षाएं 23 से

विवि से संबद्ध कॉलेजों में एमडी, एमएस, डिप्लोमा एवं डीएम की मुख्य एवं सप्लीमेंट्री कोर्स की परीक्षाएं 23 मई से 30 मई तक सुबह 11 से दो बजे की पाली में होंगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 

कैंपस-कॉलेजों में एक जून से समर ब्रेक

सीसीएसयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एक जून से 30 जून तक समर ब्रेक रहेगा। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देशों के बाद रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने मंगलवार शाम इसके आदेश जारी कर दिए। हालांकि इस दौरान परीक्षाओं में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को प्राचार्य अपने स्तर पर ड्यूटी के बदले अवकाश समायोजित करेंगे। विवि के अनुसार इस अवधि में परीक्षाएं यथावत होती रहेंगी और ड्यूटी देने वाले शिक्षकों को एक के बदले एक प्रतिकर अवकश पहले की तरह से दिया जाएगा। मूटा अध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा एवं महामंत्री डॉ. राहुल उज्ज्वल ने कुलपति से समर ब्रेक घोषित करने की मांग की थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें