Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 2 मई 2022

MPBSE MP Board 10th, 12th Compartment 2022: इस तारीख को होगी 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा, इस तारीख से भरे फॉर्म



 MPBSE MP Board 10th, 12th Compartment 2022: इस तारीख को होगी 10वीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा, इस तारीख से भरे फॉर्म

मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं, 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून और दसवीं की प्रवेश परीक्षा 20 जून को होगी। इनके लिए 4 मई से फॉर्म भरे जा सकेंगे। कंपर्टमेंट परीक्षा के लिए 359 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आपको बता दें कि 12वीं क्लास में एक विषय में सप्लीमेंट्री की परीक्षा ली जाती है। इसलिए सभी विषयों का पेपर 20 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा।

इस साल एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। एमपी बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी सफल रहे हैं। एमपी बोर्ड हाईस्कूल में इस साल 348219 छात्र प्रथम श्रेणी में, 202940 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3399 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं।

जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं वे राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नही योजना के तहत एग्जाम देकर साल बचा सकते हैं। वहीं जिन्हे अपात्र घोषित किया है उन्हें अब कोई मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की हेल्पलाइन-18002330175 पर भी जानकारी ले सकते हैं।


शिक्षा समाचार से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलीग्राम चैनल

Join FREE Telegram Channel

वॉट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Join GovJobsUP WhatsApp Group

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें