Mukhyamantri Abhyudaya Yojna: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षाएं आज से, जानिए कैसा होगा पैटर्न
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सिविल सेवा (प्रारंभिक) नीट, जेईई, एनडीए सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा की शुरुआत आज से हो रही है। पहली बार इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक लाख 32 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रवेश परीक्षाएं आनलाइन होंगी। पहले दिन दोपहर की पाली में जेईई के लिए दो से शाम साढ़े तीन बजे तक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
नीट एवं जेईई की कोर्स कोआर्डिनेटर प्रज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षाएं 18 से 21 मई तक होंगी। जिन अभ्यर्थियों ने इसमें पंजीकरण कराया है, उन्हें अभ्युदय की वेबसाइट www.abhyud.up.gov.in पर जाकर अपने लागइन आइडी से खोलना होगा। इसी पर टेस्ट के लिए आनलाइन लिंक मिलेगा। प्रवेश परीक्षा का पैटर्न बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) पर आधारित होगा।
ये है प्रवेश पात्रता परीक्षा का शेड्यूल
- जेईई के लिए प्रवेश परीक्षा 18 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे
- नीट के लिए प्रवेश परीक्षा 19 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे
- एनडीए, सीडीएस की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे
- सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे
- प्रवेश परीक्षा के परिणाम 25 मई को जारी होंगे
कोचिंग सत्र संचालन की अनुमातनित तिथि 10 जून
पिछले साल हुई थी शुरुआत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा, एनडीए, सीडीएस, आइआइटी-जेईई, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पिछले साल अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी। शैक्षिक सत्र 2022 के लिए 15 मई तक पोर्टल http://abhyuday.up के माध्यम से आनलाइन आवेदन लिए गए। करीब एक लाख 32 हजार आवेदन आए। हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा आंकड़े कम हैं। अब हर जिले स्तर पर अभ्युदय कोचिंग संचालन की व्यवस्था की गई है। अभी तक मंडल स्तर पर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें