Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 20 मई 2022

NEET PG 2022 : कल होगी नीट पीजी परीक्षा, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी नियम



 NEET PG 2022 : कल होगी नीट पीजी परीक्षा, जानें एग्जाम से जुड़े जरूरी नियम

NEET PG 2022 : पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी) 2022 का आयोजन कल देश भर में होगा। सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज होने के बाद भी हजारों अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर एग्जाम टालने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड nbe.edu.in पर जारी किए जा चुके हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षा को लेकर कुछ गाइडलाइंस भी जारी कीं गई हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के लिए घर से निकलने से पहले इन्हें जरूर पढ़ लें। नीट पीजी परीक्षा के जरिए ही एमडी, एमएस, डिप्लोमा, पीजी डीएनबी कोर्सेज में दाखिला मिलता है।

NEET PG 2022 exam day guidelines : यहां पढ़ें कुछ जरूरी गाइडलाइंस

- अपने साथ नीट पीजी एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर लाएं। इस पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकी हो। 

- स्थायी/अनंतिम एमसीआई/एसएमसी रजिस्ट्रेशन की फोटोकॉपी साथ में लाएं।

- एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट साथ में लाएं।

- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। 

- स्टेशनरी आइटम जैसे पेन, पेंसिल, राइटिंग पैड आदि (यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट है) भी लेकर न जाएं। 

- जूलरी, बैग, बटुआ, पाउच और कोई अन्य सामान न ले जाएं। 

- परीक्षा हॉल में प्रवेश सुबह 8:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को निर्धारित समय के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसलिए नीट पीजी 2022 परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने की सलाह दी जाती है।

उम्मीदवारों को फेस मास्क, दस्ताने और सैनिटाइज़र ले जाने की अनुमति है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें