SSC : कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की इस भर्ती की एक और वैकेंसी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की अक्टूबर 2021 में निकाली गई सेलेक्शन पोस्ट फेज-9 भर्ती (विज्ञापन संख्या फेज-9/2021 ) के तहत प्रशासनिक कारणों से एक और वैकेंसी रद्द कर दी है। इस बार साइंटिफिक असिस्टेंट (एम एंड ई/ मेटालर्जी) की वैकेंसी रद्द की गई है। ये वैकेंसी कंट्रोलेरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (जनरल स्टोर्स) डीजीक्यूए, नई दिल्ली के निकाली गई थी। इसमें दो पद थे जिनमें एक पद एससी व एक एसटी के लिए आरक्षित था।
इससे पहले इसी भर्ती की चार्जमैन (मैकेनिकल), चार्जमैन (केमिकल), चार्जमैन (इलेक्ट्रॉनिक्स), चार्जमैन (कंप्यूटर) वैकेंसी को भी कैंसिल किया गया है। इनका पोस्ट कोड क्रमश: MP10521, MP10621, MP10721 व MP10821 थे।
इससे पहले आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में कन्जर्वेशन असिस्टेंट, कोयला मंत्रालय में लीगल असिस्टेंट (लेवल-6) ग्रुप-बी नॉन गैजटेड (पोस्ट कैटेगरी ईआर11821 विज्ञापन संख्या फेज-9 सेलेक्शन पोस्ट 2021 ), सीजीएचएस जबलपुर में मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट ( पोस्ट कैटेगरी MP11421) पद की वैकेंसी भी रद्द की थी। एसएसी ने इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के 271 विभागों में सेलेक्शन पोस्ट के 3261 पदों आवेदन मांगे थे। इसके लिए अंतिम की तिथि 25 अक्टूबर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें